Latest Update

Natural1-जिन किसान भाइयों का आधार से स्टेटस चेक करने पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगी दिखाई देता है (यानि Installment Stopped by State दिखाई दे रहा है ) उन सभी किसान भाइयों का भुगतान आधार के माध्यम से किया जा रहा है जिस बैंक में किसान का आधार मैप होगा उसी खाते में पीएम किसान की किस्त आयेंगी | चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करके मोबाइल एप्प डाउनलोड करें Natural2- जिन किसान भाइयों के पीएम किसान का स्टेटस चेक करने पर बैंक खाते की जगह पर आधार संख्या आ रही है उन सभी किसान भाइयों का भुगतान आधार के माध्यम से किया जा रहा है जिस बैंक में किसान का आधार मैप होगा उसी खाते में पीएम किसान की किस्त आयेंगी Natural3- जिन किसान भाइयों का आधार वेरीफाई नहीं है उन किसान भाई के पंजीकरण में दो प्रकार की समस्या हो सकती है. (i) -पीएम किसान साइड पर अगर आधार नंबर डालने पर अगर आपका डाटा दिख जाता है तब आपका आधार और पंजीकरण में नाम अलग अलग है इसको सही करने के लिए आप किसी भी कामन सर्विस सेंटर पर संपर्क कर सकते है. (ii)– पीएम किसान साइड पर बैंक खाता डालने पर डाटा दिख जाता है लेकिन आधार से डाटा नहीं दिखता इसको सही करने के लिए किसान भाई कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडार पर या कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क कर अपना आधार बेरीफाई करा सकते है। Natural4- जिन किसान भाइयों के पीएम किसान का स्टेटस चेक करने पर गांव का नाम जनपद तथा राज्य का नाम नहीं दिख रहा है उन सभी किसान भाइयों की किस्त गांव जनपद और राज्य दिखने पर ही आएगी। Natural5- किसान द्वारा स्वय या CSC के द्वारा ऑनलाइन किये गए PM किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन की स्थिति चेक करने पर यदि रिजेक्टेड by स्टेट / डिस्ट्रिक्ट (Rejected By State/District) लिखकर आ रहा है तो उन किसानो का पंजीकरण पहले से ही किया हुआ है लेकिन उनका पंजीकरण अपात्र बाली सूची में है | पंजीकरण अपात्र होने के कारण उनकी एक भी क़िस्त नहीं आयी है| किसान भाई नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपना खाता न० या मोबाइल न० , या अपना नाम डालकर अपना किसान पंजीकरण सर्च कर सकते है

How to Validate Signature in E Aadhaar?

यदि आपने अपना आधार कार्ड इंटरनेट से डाउनलोड किया है और उसमे सिग्नेचर valdity Unknown लिख कर आ रहा है तो इसे इस प्रकार सही कर सकते है

 नोट-सिग्नेचर Validate करने के लिए कम्प्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट होना आवस्यक है 
  • सवसे पहले एडोब रीडर  में आधार कार्ड को ओपन करे। 
  • Validity Unknuwn  पर राइट क्लिक करें। 
  • Validate Signature का चयन करें। 
  • Signature properties पर क्लिक करें। 
  •  ऊपर दिए गए टैब में से Signer पर क्लिक करें।
  • अब show  Certificate  पर क्लिक करें।  
  • नयी विंडो में ऊपरी टैब में से Trust पर क्लिक करें 
  • Add to Trusted Identities पर क्लिक करके Ok पर क्लिक करें। 
  • सभी पर चेक लगाने के बाद Ok के बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर ok पर क्लिक करके Validate Signature पर क्लिक करें। 
  • Validate Signature पर क्लिक करते ही आपके आधार में Validity Unknown के स्थान पर Signature Valid  तथा सही का निशान बन जायेगा। 

आप नीचे दी गयी वीडियो देख कर समझ सकते है।  


To Validate Signature in E Aadhaar You  can use these steps-


Note- Computer must be connected to internet while validating digital signature.
  1. Right click on the 'validity unknown' icon and click on 'Validate Signature'.
  2. You will get the signature validation status window, click on 'Signature Properties'.
  3. Click on 'Show Certificate..'
  4. Verify that there is a certification path named 'NIC sub-CA for NIC 2011, National Informatics Center'. This identifies 'NIC sub-CA for NIC 2011, National Informatics Center' as the owner of the digital certificate that has been used when signing the document.
  5. Mark the certification path named 'NIC sub-CA for NIC 2011, National Informatics Center', click the 'Trust' tab and then 'Add to Trusted Identities'.
  6. Answer 'OK' to any security question that follows.
  7. Check(✓) the field for 'Use this certificate as a trusted root' and click 'OK' twice to close this and the next window.
  8. Click 'Validate Signature' to execute the validation.
  9. Now this will show Signature Valid.
Note: - Once 'NIC sub-CA for NIC 2011, National Informatics Center' has been as a Trusted Identity, any subsequent documents with digital signatures from CCA will be validated automatically when opened.


No comments:

Post a Comment